शादी की नियत से युवती का अपहरण, मामला दर्ज
शादी की नियत से युवती का अपहरण, मामला दर्ज
बाराहाट. थाना क्षेत्र के एक गांव से बीते 21 मई को कॉलेज जा रही छात्रा का शादी के नियत से गांव के ही युवक रूपेश कुमार मांझी, उपेंद्र मांझी, रंजना देवी के द्वारा अपहरण कर लिया गया है. मामले को लेकर गुरुवार को अपहृत छात्रा की मां ने बाराहाट थाना में लिखित आवेदन देकर उक्त सभी लोगों को आरोपी बनाया है. पीड़ित महिला ने थानाध्यक्ष से संबंधित आरोपियों पर समुचित कार्रवाई करने को लेकर न्याय की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. जहरीला जंगली मकड़ा के काटने से महिला की स्थिति गंभीर फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोरमागा आदिवासी टोला बुधवार की रात जहरीला जंगली मकड़ा के काटने से एक महिला की स्थिति गंभीर हो गयी. जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सुलेखा सोरेन पति सुरेश सोरेन को दाहिना पैर में एक जहरीला जंगली मकड़ा ने काट लिया. जिससे उनकी स्थिति गंभीर हो गयी. परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर लाया. जहां डॉ संजीव कुमार सिंह ने उक्त महिला का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि जंगली जहरीला मकड़ा के काटने से महिला के पैर में काफी दर्द व जलन हो रहा था. स्थिति में सुधार नहीं होता देख उन्हें सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है