15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल से शौच के लिए निकली छात्रा की तालाब में डूबने से हुई मौत

जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लकरामा पंचायत के प्रोन्नत मध्य विद्यालय नारायणपुर से सोमवार को शौच के लिए निकली प्रथम वर्ग की एक छात्रा की तालाब में डूबने से मौत हो गयी.

जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लकरामा पंचायत के प्रोन्नत मध्य विद्यालय नारायणपुर से सोमवार को शौच के लिए निकली प्रथम वर्ग की एक छात्रा की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. मृत छात्रा की पहचान नारायणपुर गांव निवासी कलेश यादव की सात वर्षीया पुत्री नेहा कुमारी के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा नेहा कुमारी सोमवार की सुबह करीब साढे दस बजे स्कूल से शौच के लिए तालाब की तरफ गयी थी. कुछ दूर बाद दूसरे स्कूल के प्रभारी शिक्षक अभिनेश कुमार ने छात्रा को तालाब से बाहर निकालकर स्कूल लाया. लेकिन तब तक छात्रा की मौत हो चुकी थी. छात्रा की मौत के साथ ही स्कूल के सभी सात शिक्षक फरार हो गये. अभिभावकों की सूचना पर जयपुर थाना अध्यक्ष आलोक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक शंभु प्रसाद यादव दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. इधर पीड़ित परिजनों में घटना को लेकर कोहराम मचा हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा दो बहनों में से बड़ी थी. मां रानी देवी की रो-रो कर बुरा हाल है. पिता मजदूरी करने बाहर गये हुए हैं. कटोरिया सीओ पुष्पा कुमारी ने परिजनों को सांत्वना देते हुए आपदा विभाग से चार लाख की मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया. इधर ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर स्कूल के शिक्षकों को ही जिम्मेवार ठहराया. चूंकि स्कूल में निर्मित चार शौचालयों में हमेशा ताला ही लटका रहता है. शौचालय का उपयोग सिर्फ शिक्षक ही करते हैं. आक्रोशित ग्रामीणों व छात्र-छात्राओं ने स्कूल में विभिन्न प्रकार की अनियमितता भी बरते जाने की बात कही. ग्रामीण सिकंदर दास, अशोक दास, मोहन दास, नंदलाल दास, हरिहर यादव, सरजू दास आदि ने मामले की जांच व दोषी शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई की भी मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें