बाराहाट. बाराहाट थाना क्षेत्र के एक गांव से विद्यालय गयी किशोरी के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में किशोरी के पिता ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिसमें बताया है कि उनकी नाबालिग पुत्री पढ़ाई करने के लिए विद्यालय गयी हुई थी, जो लौट कर नहीं आयी. काफी खोजबीन करने के बावजूद उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला है. किशोरी के पिता ने अपनी बेटी की बारामदगी को लेकर पुलिस से गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि किशोरी के लापता होने के मामले में एक आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है