डहुआघाट में आग लगने से घर में रखा सामान जलकर राख

कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत अन्तर्गत डहुआघाट गांव में अग्निकांड में एक किसान का घर जलकर राख हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 9:13 PM

कटोरिया. कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत अन्तर्गत डहुआघाट गांव में अग्निकांड में एक किसान का घर जलकर राख हो गया. उक्त अग्निकांड में पीड़ित किसान कृपाली यादव के घर में रखा 10 हजार रूपये नकदी सहित लगभग 50 हजार से भी अधिक की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के दौरान गृहिणी पार्वती देवी मिट्टी के चूल्हे पर खाना बना रही थी. तभी चूल्हे की चिंगारी से प्लास्टिक छोनी में आग पकड़ लिया. फिर देखते ही देखते पूरे घर में आग फैल गयी. आग की लपटें व धुआं देखकर घर के लोगों व ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने पर काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया. अग्निकांड में जले सामानों में 10 हजार कैश के अलावा 15 क्विंटल धान, एक क्विंटल मकई, एक क्विंटल चावल, 50 किलो कुरथी, कपड़ा, 10 भर चांदी के जेवर, बर्तन व अन्य सामग्री आदि शामिल हैं. ग्रामीणों के प्रयास से बगल के समर यादव के घर को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया. बसमत्ता मुखियासरिता देवी, शिक्षक देवनंदन यादव, साजसेवी राजेश यादव, बिंदू यादव, सुनील यादव आदि ने पीड़ित गृहस्वामी को सांत्वना दी. साथ ही सीओ से अग्निकांड की जांच कराकर पीड़ित गृहस्वामी को उचित राहत सामग्री व मुआवजा राशि प्रदान करने की मांग की है. इधर सीओ के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी सुनील कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर अग्निकांड की जांच भी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version