19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध नियंत्रण को लेकर मिला टास्क, वरीय पुलिस पदाधिकारी सहित 93 पुलिस कर्मी हुये सम्मानित

अपराध नियंत्रण को लेकर मिला टास्क, वरीय पुलिस पदाधिकारी सहित 93 पुलिस कर्मी हुये सम्मानित

बेलहर. प्रखंड सूचना एवं प्रौद्योगिकी भवन बेलहर स्थित सभागार में शनिवार को एसपी डा. सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में मासिक क्राइम मीटिंग आयोजित हुई. बैठक में माह मई के थानावार प्रतिवेदित कांडों की समीक्षा की गई. इसके बाद जिला अंतर्गत महत्वपूर्ण कांडों के अनुसंधान में पाई गई त्रुटियां एवं उसका निराकरण सहित अपराध पर अंकुश से लगाने के लिए सभी एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. वहीं आगामी बकरीद त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को कई टास्क सौंपा गया. संवेदनशील व नक्सल प्रभावित क्षेत्र पर विशेष निगरानी रखने की बात कही. इसके अलावा संध्या व रात्रि में सघन गश्ती करने, खासकर वित्तीय संसाधन बैंक, एटीएम, सीएसपी के आसपास निश्चित रूप से गश्ती का निर्देश दिया गया. जिसमें सभी थानाध्यक्षों को स्वयं सक्रिय रहकर रात्रि में अपने-अपने थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर रोको टोको अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करने का निर्देश दिया गया. साथ ही अवैध शराब की तस्करी, भंडारण, परिवहन, अवैध बालू उत्खनन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की बात कही. इस मौके पर एसडीओ अविनाश कुमार, मुख्यालय डीएसपी विनोद कुमार, एसडीपीओ विपिन बिहारी, बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी, यातायात प्रभारी नीरज कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी सिया भारती, इंस्पेक्टर बबलू कुमार, अमरपुर इंस्पेक्टर मनीष कुमार, रजौन इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, बौंसी इंस्पेक्टर राजरतन, बेलहर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजकिशोर प्रसाद, अरविंद कुमार राय, विष्णुदेव कुमार, सुधीर कुमार, चंद्रदीप कुमार, पंकज किशोर सहित सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे. 93 पुलिस अधिकारी हुये सम्मानित गत लोस चुनाव में बेहतर पुलिसिंग के लिए एसपी व प्रभारी डीएम सह डीडीसी अंजनी कुमार के द्वारा जिले के करीब 93 पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया है. एसपी ने कहा कि चुनाव में बेहतर कार्य करने, विधि व्यवस्था संधारण एवं कांडों के अनुसंधान व अपराध को नियंत्रण करने आदि मामले में मुख्यालय डीएसपी, एसडीपीओ बांका,बेलहर व बौंसी, डीएसपी यातायात के अलावे बांका, कटोरिया, बौंसी, रजौन के अंचल पुलिस निरीक्षक को सम्मानित किया गया. इसके अलावे विभिन्न थाना व ओपी के थानाध्यक्षों को उनके बेहतर कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है. जिसमें प्रमुख रूप से पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार, पुअनि विकास कुमार, पवन कुमार, मंटु कुमार, निर्मल झा, सुनील कुमार, रामबाबू यादव, पंकज किशोर, सुधीर कुमार, अशोक कुमार, आलोक कुमार, विशुनदेव कुमार, ओमप्रकाश, दीपक कुमार पासवान, रीशु कुमारी, ब्रजकिशोर सिंह, मंटु कुमार टू, ब्रजेश कुमार, चंद्रजीत कुमार, राजकुमार प्रसाद सहित 93 पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें