Banka News : देवर, गोतनी व सास ने महिला को मारपीट कर किया जख्मी
जख्मी पीड़िता का अस्पताल में हुआ इलाज, थाना में दर्ज करायी रिपोर्ट
कटोरिया.
कटोरिया थाना क्षेत्र की डोमसरणी पंचायत अंतर्गत तेलंगवा गांव में बुधवार को घरेलू विवाद में देवर, गोतनी व सास ने मिलकर महिला का लोहे के ताले से वार कर सिर फोड़ दिया. ईंट-पत्थर फेंक कर मारपीट की. तेलंगवा गांव निवासी दिनेश यादव की जख्मी पत्नी अनिता देवी का रेफरल अस्पताल में उपचार हुआ. जख्मी महिला ने अपने देवर वीरेंद्र यादव, गोतनी सोनिया देवी व सास सुमंती देवी के विरुद्ध थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी है. पीड़ित महिला ने बताया है कि बुधवार को दिन के करीब दो बजे उसके बनाये हुए घर में देवर जबरन ताला लगा रहा था. विरोध करने पर गाली-गलौज व हाथापाई करते हुए मारपीट करने लगा. बीच-बचाव करने पर देवर ने लोहे के ताला से सिर पर प्रहार कर दिया. गोतनी व सास ने भी गाली-गलौज करते हुए ईंट-पत्थर से मारपीट करनी शुरू कर दी. इस क्रम में गांव छोड़ कर भागने की धमकी भी दी गयी. पीड़िता ने बताया है कि उसका पति बाहर रहकर मजदूरी करता है. घर पर अकेला देख कर देवर, गोतनी व सास हमेशा मारपीट व प्रताड़ित करते रहते हैं. कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.घरेलू विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट
चांदन.
क्षेत्र के सिलजोरी पंचायत के बाघमारी गांव में दो पक्षों के बीच घरेलू विवाद में जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्ष के एक-एक व्यक्ति जख्मी हुए. चांदन पीएचसी में सभी घायलों का प्राथमिक उपचार हुआ. एक पक्ष से जख्मी शिवनन्दन झा व दूसरे पक्ष से निरंजन झा जख्मी हैं. दोनों पक्षों द्वारा चांदन थाना पहुंच कर लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है