सीमेंट लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्र की मौत

राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्र की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 11:55 PM

जिलाधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने व परिवार के एक सदस्यों को नौकरी व 20 लाख मुआवजे की मांग को लेकर करीब सात घंटों तक किया सड़क जाम फोटो 25 रजौन 1. मृतक छात्र की फाइल फोटो. 2. घटना की जानकारी के बाद सड़क जाम करते छात्र व ग्रामीण. 3. मृतक छात्रा के लिए न्याय की गुहार लगाते छात्र छात्राएं. प्रतिनिधि, रजौन सहायक थाना नवादा बाजार क्षेत्र अंतर्गत सन्हौला-जगदीशपुर मार्ग पर कोतवाली गांव स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक, बांका के सामने गुरुवार को एक छात्र मनीष कुमार की मौत ट्रैक्टर से कुचलकर हो गयी. मृतक छात्र करीब 11:35 बजे राजकीय पॉलिटेक्निक से लंच करने साइकिल से अपने आवास पर जा रहे थे, इसी बीच छात्र को सीमेंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने कुचल दिया. जिससे छात्र बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी अवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही छात्र की मौत हो गयी. घटना से गुस्साए ग्रामीणों व छात्रों ने ट्रैक्टर में आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस पहुंच गयी. घटना के बाद ट्रैक्टर मालिक सह चालक अशोक यादव वाहन को छोड़कर फरार हो गया. मृतक छात्र सिविल अभियंत्रण ब्रांच के पांचवें सेमेस्टर का छात्र था जो कोतवाली में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करता था. मृतक छात्र की पहचान धोरैया थाना क्षेत्र के लहोरिया सादपुर गांव निवासी, हरि किशोर पंडित व रेणु देवी के कनिष्ठ सुपुत्र मनीष कुमार के रूप में हुआ है. उग्र छात्रों ने मुख्य मार्ग को किया जाम घटना की खबर सुनकर संस्थान के छात्र उग्र हो गये और सन्हौला-जगदीशपुर मुख्य मार्ग को संस्थान के सामने तथा कोतवाली चौक को पूरी तरह बाधित कर दिया. छात्र व परिजन जिलाधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग करने लगे तथा मृतक छात्र के परिवार के एक सदस्यों को नौकरी तथा 20 लाख मुआवजा देने की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. इस दौरान एसडीपीओ अर्चना कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अंतिमा कुमारी, प्राचार्य राजेश कुमार तथा थानाध्यक्ष पंकज किशोर का छात्र- छात्राओं व परिजनों से बातचीत का दौर चलता रहा, लेकिन कोई भी बात मानने के लिए तैयार नहीं हुए. जिससे करीब सात घंटे यातायात बाधित रहने के दौरान कई घंटों की बातचीत के बाद आखिरकार पुलिस को शव उठाने दिया और सड़क से जाम हटाया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया. वहीं बांका जिला परिषद उपाध्यक्ष सह लहोरिया गांव निवासी सोनी सिंह एवं उनके पति डॉ पुष्पेंद्र कुमार सिंह ने इस घटना पर दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मृतक के पिता पैरालिसिस पीड़ित हैं और मां रेणु देवी गृहणी है. मृतक छात्र तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था. मृतक पढ़ने में काफी तेज था. कहते है अधिकारी एसडीपीओ व बीडीओ ने कहा कि ट्रैक्टर से कुचलकर राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्र की मौत हुई है. परिजन व सहपाठी मुआवजा व नौकरी को लेकर सड़क जाम कर रहे थे. सबों ने बातचीत के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट व केस दर्ज होने के बाद मुआवजा देने का भरोसा दिया गया. साथ ही राजकीय पॉलिटेक्निक के सामने सड़क पर स्पीड ब्रेकर देने की मांग की है. जिसपर विचार विमर्श किया जायेगा. वहीं थानाध्यक्ष पंकज किशोर ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से कोई आवेदन पत्र अभी नहीं मिला है. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों द्वारा आवेदन देने पर ट्रैक्टर चालक सह मालिक पर केस दर्ज किया जायेगा. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. ट्रैक्टर चालक सह मालिक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पॉलिटेक्निक छात्र की मौत से लहोरिया गांव में पसरा मातम धोरैया. सन्हौला-जगदीशपुर मुख्य मार्ग पर नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने धोरैया थाना क्षेत्र के लहोरिया गांव निवासी हरीकिशोर पंडित के 20 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो जाने के बाद लहोरिया गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक पॉलिटेक्निक कॉलेज का छात्र था. घटना के बाद से मृतक के पिता व माता का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार मृतक मनीष अपने दो भाइयों में छोटा था. बड़ा भाई आशीष कुमार भी घटना के बाद से सदमे में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version