निजी तालाब जीर्णोद्धार में मदद करेगी सरकार
सात निश्चय 2 के तहत जिले में 4.25 हेक्टेयर निजी तालाब का होगा जीर्णोद्धार
– सात निश्चय 2 के तहत जिले में 4.25 हेक्टेयर निजी तालाब का होगा जीर्णोद्धार
फोटो- खबर से संबंधित लोगो लगा देंगे…प्रतिनिधि, बांका
अगर आपके पास निजी तालाब है और वह जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़ा है. गाद भरा हुआ है तो सरकार आपकी मदद करेगी. जी हां, वित्तीय वर्ष 2024-25 में सात निश्चय 2 के तहत निजी तालाबों का जीर्णोद्धार की योजना बांका में भी लागू की गयी है. इस योजना के तहत जिले में 4.25 हेक्टेयर निजी तालाब का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसमें किसानों को करीब 9.36 लाख का अनुदान दिया जायेगा. विभागीय जानकारी के मुताबिक, अन्य वर्ग को 30 प्रतिशत का अनुदान दिया जायेगा. इनके लिए 1.400 हेक्टेयर जलक्षेत्र निर्धारित है, जिसमें 2.52 लाख का अनुदान दिया जायेगा. अतिपिछड़ा जाति के लिए .60 जल क्षेत्र निर्धारित है, इसमें 1.44 लाख का अनुदान दिया जायेगा. अनुसूचित जाति के लिए .75 हेक्टेयर जलक्षेत्र में 1.80 लाख का अनुदान दिया जायेगा. जबकि, अनुसूचित जनजाति को 1.50 हेक्टेयर जलक्षेत्र में 3.60 लाख का अनुदान निर्धारित किया गया है. अन्य वर्ग को 30 इसके अलावा अतिपिछड़ी, अनुसूचित जाति व अनुसूचिज जनजाति को 40 प्रतिशत अनुदान की राशि दी जायेगी.
तालाब जीर्णोद्धार के लिए माॅडल निर्धारित
निजी तालाब जीर्णोद्धार के लिए दो माॅडल तैयार किये गये हैं. माॅडल 1 के तहत वैसे निजी पुराने तालाब का जीर्णोद्धार किया जायेगा, जिसमें पांच वर्ष से किसी भी सरकारी योजना से उड़ाई का कार्य नहीं हुआ है. जबकि, माॅडल टू के तहत वैसे तालाब का जीर्णोद्धार होगा जो योजना के तहत निर्मित हो और पांच वर्ष के बाद बाढ़ आदि से क्षतिग्रस्त हो गया हो.
गाद की होगी सफाई
इस योजना के तहत निजी तालाब में गाद की सफाई कर जलधारण क्षमता में वृद्धि की जायेगी. ताकि, मछली पालन व उत्पादन विकसित हो सके. तालाब से निकाली गयी मिट्टी से ही बांध की मरम्मत की जायेगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित कागजात व मापदंड के अनुसार विभागीय पोर्टल पर आवेदन देना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है