कालाबाजारी होने के संदेह में ग्रामीणों ने एक पिकअप अनाज पकड़ा

वाहन पर लदे चावल से संबंधित किसी भी तरह का साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 8:29 PM
an image

बौंसी. प्रखंड क्षेत्र के अंगारु जबड़ा पंचायत अंतर्गत मडुवावरण गांव के समीप पिकअप वैन से ले जा रहे अवैध अनाज को ग्रामीणों के द्वारा रविवार की रात कालाबाजारी होने की आशंका में पिकअप वाहन को पकड़ लिया गया. जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी गयी. डीएम के निर्देश पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गणेश प्रसाद साह, बौंसी थाना के पुलिस पदाधिकारी और सिपाहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर अवैध चावल लदे पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया. हालांकि वाहन से उसका चालक फरार हो चुका था. ग्रामीणों से मिली सूचना के अनुसार पिकअप वाहन जबड़ा चौक की ओर से बौंसी की ओर जा रहा था. जिसे गांव के कुछ साहसी युवकों के द्वारा रोककर पूछताछ की जाने लगी थी. ग्रामीणों का आरोप है कि अक्सर इस रास्ते से अवैध अनाज ले जाने का काम किया जाता है. हालांकि एमओ के आने के पहले एक जन वितरण प्रणाली विक्रेता भी वहां पर मामले को सुलझाने पहुंचे थे, जो बाद में वहां से खिसक गये. वाहन को जब्त कर बौंसी थाना परिसर में रखा गया है. समाचार लिखे जाने तक पिकअप वाहन पर लदे चावल से संबंधित किसी भी तरह का साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया है. इससे अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चावल कालाबाजारी का है अथवा सरकारी. इस मामले में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है. वरीय पदाधिकारी को जांच रिपोर्ट सौंप दी जायेगी और उनके निर्देश पर ही कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version