Loading election data...

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शंभूगंज के द्वारा चलाया गया ऋण वसूली अभियान

गिरफ्तारी के बाद ऋणी द्वारा अपने ऋण का पूरा राशि जमा करने पर समझौता कर दोनों ऋण धारकों को हिरासत से मुक्त कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 7:01 PM

बांका: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा शंभूगंज व शंभूगंज थाना के द्वारा संयुक्त रुप से ऋण वसूली अभियान मंगवार को चलाया गया. क्षेत्र के रायपुरा, गरिकुरमा, चटमा बाजार, ढाका मिर्जापुर व चंदेला क्षेत्र में विभिन्न ऋण धारकों के घर पर छापेमारी कर ऋण चुकाने हिदायत दी गयी इस क्रम में चंदेला के नारायण यादव पिता स्वर्गीय तारिणी यादव व वरसाबाद के संजीत यादव पिता इंद्रदेव यादव को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद ऋणी द्वारा अपने ऋण का पूरा राशि जमा करने पर समझौता कर दोनों ऋण धारकों को हिरासत से मुक्त कर दिया गया. शाखा प्रबंधक संजीव कुमार भगत ने ऋण धारकों से आग्रह किया कि ससमय अपना ऋण खाता नवीनीकरण कर लें या समझौता कर ले अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा लगातार जिला के विभिन्न शाखों के जिद्दी ऋण धारकों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस बाबत जिला समन्वयक अधिकारी एसए रफिकी ने बताया कि समय से ऋण चुकता नहीं करने वालों को शाखा द्वारा कई बार नोटिस के माध्यम से ऋण चुकाने के लिए अनुरोध किया जाता है. जिला सर्टिफिकेट अधिकारी विनीत कुमार लाल ने भी बताया कि ऋण नहीं चुकाने के उदासीन रवैया के चलते दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा अधिकांश ऋण धारकों के खिलाफ सर्टिफिकेट केस दायर कर दिया गया है व सभी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version