अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के महादेवपुर दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ को लेकर सोमवार की सुबह भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में महादेवपुर, गोपालपुर, पुरनचक, कोठिया आदि गांवों से 501 महिलाओं व युवतियों ने अपने सिर पर कलश रखकर कथा स्थल से निकलकर गोपालपुर, चतुर्वेदी आश्रम होते हुए प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर परिसर पहुंची. जहां अयोध्या से आये विद्वान पंडित अनुज झा के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ कलश में जल भराई अनुष्ठान को पूर्ण किया गया. जिसके बाद शोभा यात्रा गोपालपुर होते हुए वापस महादेवपुर गांव स्थित कथा स्थल पर पहुंची. यजमान की भूमिका में बुलबुल राय व उनकी पत्नी मौजूद थे. मौके पर महादेवपुर पंचायत के पंचायत समिति रणधीर राय ने बताया कि 21 से 27 अक्टूबर तक अयोध्या से आयी प्रसिद्ध कथावाचिका पुष्पा किशोरी के द्वारा श्रीमद भागवत कथा का वाचन किया जायेगा. शोभा यात्रा में समाजसेवी रामकुमार गोरे, आशुतोष कुमार, संतोष कुमार, गुलशन कुमार, शैलेश कुमार, निशांत देव समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है