सबलपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आगाज
क्षेत्र के सबलपुर खेल मैदान में शनिवार को नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आगाज हुआ.
पंजवारा. क्षेत्र के सबलपुर खेल मैदान में शनिवार को नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आगाज हुआ. टूर्नामेंट का उद्घाटन पंजवारा थानाध्यक्ष मनीष कुमार, सबलपुर मुखिया निखिल बहादुर सिंह व सरपंच प्रतिनिधि मदन सिंह ने फीता काटकर किया. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. उद्घाटन मैच कोलाडीह एवं महादेव टीम के बीच खेला. कोलाडीह टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में नौ विकेट खोकर 96 रन बनाये, जबकि जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी महादेव टीम ने यह लक्ष्य 9 ओवरों में ही हासिल कर लिया. महादेव टीम ने सात विकेट से इस मैच को जीत कर नॉकआउट टूर्नामेंट के अगले चरण में अपना जगह बना लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार महादेव टीम के कृष कुमार को जितेंद्र सिंह के द्वारा दिया गया. मैच में अंपायरिंग बलवंत कुमार व प्रिंस सिंह जबकि कॉमेंट्री छोटू सिंह ने किया. आयोजन को लेकर मोनू सिंह, अंकुश सिंह, रिशु सिंह मोहित पांडे, राजा सिंह, कृशु सिंह सहित अन्य युवा सक्रिय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है