14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम पर 10वीं को निकला भव्य ताजिया व अखाड़ा जुलूस, देर शाम तक बाजार में लगी रही भीड़

मुहर्रम को लेकर जिलेभर के अलग-अलग आखाड़ा द्वारा बुधवार को 10वीं तारीख पर इमाम हुसैन की याद में क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर ताजिया जुलूस निकला.

बांका.मुहर्रम को लेकर जिलेभर के अलग-अलग आखाड़ा द्वारा बुधवार को 10वीं तारीख पर इमाम हुसैन की याद में क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर ताजिया जुलूस निकला. इस दौरान रैनिया जोगडीहा, लसकरी, लपटोलिया, तेतरीगढ़िया, बैसा आदि जगहों के अखाड़ा द्वारा आकर्षक ताजिया निकाला. जुलूस के दौरान या अली या हुसैन के नारों से इलाका गूंजता रहा. इस दौरान तलवार, भाला, गड़ासा, लाठी सहित आग से कई करतब दिखाये. कहा जाता है कि हजरत इमाम हुसैन अपने परिवार के साथ कर्बला के मैदान में शहीद हो गये थे, लेकिन बातिल के आगे सिर नहीं झुकाया. इस्लाम को मानने वाले लोगों ने हजरत हुसैन की याद में जुलूस के साथ मैदान-ए-जंग का दृश्य बड़े ही आकर्षक और अनोखे अंदाज में पेश किया. विभिन्न अखाड़ा कमेटियों का मिलन शहर के अलीगंज मुहाल्ला स्थित करबला पर हुआ. वहीं जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये गये थे. इस दौरान शहर के शिवाजी चौक पर एसडीपीओ बिपिन बिहारी, सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, यातायात इंस्पेक्टर संजय कुमार सत्यार्थी, एसआई पवन कुमार, प्रमोद कुमार के अलावे रामबाबु, ब्रजकिशोर सिंह सहित भारी संख्या में अन्य पदाधिकारी शांति व्यवस्था बनाने में लगे हुए थे.

पुलिस की निगरानी में किया गया पहलाम

अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र में मोहर्रम को लेकर ताजिया जुलूस निकाला गया. एसडीपीओ विपीन बिहारी, थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, बीडीओ प्रतीक राज की कड़ी निगरानी में पहलाम हुआ. इस दौरान डुमरामा, हसनपुर, सुलतानपुर, बलुआ, पवई, दौना, संग्रामपुर, गरीबपुर, चिरैया, ढिमरा, चोरवैय, महगामा, तारडीह सहित अमरपुर, कटोरिया गांव के मुस्लिम समुदाय द्वारा ताजिया जुलूस निकाला गया. इसमें सभी गांव के युवा सहित महिला व बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया. जुलूस में लाठी आदि के साथ करतब दिखाये.

कुर्मा में देर रात तक होता रहा पहलाम

धोरैया. प्रखंड क्षेत्र के शाही ईदगाह कुर्मा करबला पर प्रशासनिक मुस्तैदी के बीच मुहर्रम का ताजिया जुलूस शांति और सौहार्द के बीच देर रात संपन्न हुआ. इस दौरान कुर्मा स्थित मिर्चीनी नदी के किनारे करबला, मैदान में झारखंड राज्य के धपरा, महेशटिकरी, सोढा, लोचनी, मांजर, पचुआकित्ता, राहा, कोरियाना सहित करीब 18 अखाड़े शामिल हुए. इसके अलावा धोरैया के रामपुर, जयपुर, कुर्मा, करहरिया, नौआबांध, बलमचक, सगुनिया, जाजू कथौनी आदि गांव से अल्पसंख्यक समुदाय के करीब 32 अखाड़े निशान लेकर पहुंचे. जहां एक साथ पहलाम किया. गांव से बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग लाठी, भाला से करतब दिखाते ताजिया जुलूस लेकर अपने-अपने रूट से निर्धारित स्थल पर पहुंचे. इस दौरान एसडीएम अविनाश कुमार, एसडीपीओ अर्चना कुमारी, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार, धनकुंड थानाध्यक्ष मंटू कुमार सहित जिला स्तर से प्रतिनियुक्त पदाधिकारी शांति व व्यवस्था बनाने में लगे रहे.

इमाम हुसैन की शहादत को किया याद, लगाये नारे

बौंसी.नगर पंचायत व प्रखंड क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय द्वारा बुधवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. मुख्य रूप से नगर पंचायत के बंशीपुर, महाराणा, अरकट्टा, गज्जर व प्रखंड के ड़हुआ, काजी कैरी, बलुआ तरी, पोरांय सहित विभिन्न जगह में जुलूस निकाला गया. मौके पर मुस्लिम समुदाय ने हुसैन की शहादत में नारे लगाये. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विभिन्न प्रकार के करतब दिखाये. ताजिया को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. नगर पंचायत क्षेत्र में विभिन्न जगहों से आये आकर्षक ताजिया के बैनर तले जुलूस निकाला गया और प्रदर्शन किया गया. मोहर्रम के जुलूस को देखने के लिए शहरी व ग्रामीण इलाकों में भीड़ लगी रही. सुरक्षा के मद्देनजर एसडीपीओ कुमारी अर्चना के नेतृत्व में सर्किल इंस्पेक्टर राजरतन, बौंसी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, बंधुवा कुरावा थानाध्यक्ष मंटू कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस चारों ओर गश्त लगाती रही. मौके पर जगह-जगह पुलिस बलों की भी तैनाती की गयी थी.

सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया मुहर्रम, निकाला जुलूस

पंजवारा.क्षेत्र में बुधवार को मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. इसे लेकर क्षेत्र के अमरबढ़ैत, बेगपुर, सबलपुर, माराटीकर, गोविंदपुर, पंजवारा अल्पसंख्यक टोला सहित अन्य मुस्लिम बहुल गांवों में मुहर्रम कमेटी द्वारा जुलूस निकाला गया. जुलूस में मुस्लिम समुदाय के महिला एवं पुरुष की भागीदारी बड़े पैमाने पर बनी रही. जुलूस में शामिल युवा विभिन्न प्रकार के हैरतअंगेज खेलों का प्रदर्शन कर रहे थे. जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पंजवारा थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एसआई विनय कुमार व सुनील तिवारी, पीएसआइ शंकर कुमार शर्मा व ब्रवि किशन कुमार सहित थाना के पुलिस बल के जवान मुस्तैद रहे. सभी संवेदनशील स्थानों पुलिस बल तैनात दिखे.रजौन प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र में मुहर्रम को लेकर बुधवार देर रात ताजिये का पहलाम किया गया. रजौन थाना व सहायक थाना नवादा बाजार क्षेत्र अंतर्गत में मुहर्रम के त्योहार के मद्देनजर शांति और सुरक्षा को लेकर बीडीओ अंतिमा कुमारी, अंचलाधिकारी कुमारी सुषमा, सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार एवं थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, सहायक थाना नवादा बाजार के थानाध्यक्ष पंकज किशोर के नेतृत्व में पुलिस बल मुस्तैद रही. तेरहमाईल, मकरमडीह चकमुनिया, चकवीर, कैथा, रसलपुर, आबदाचक मिल्की, धायहरना समेत विभिन्न जगहों पर मुहर्रम का आयोजन किया जा रहा है. ताजिया जुलूस गांवों की गलियों में घूमने के बाद करबला पहुंच कर पर्व का समापन हो गया. शंभुगंज प्रतिनिधि के अनुसार, शंभुगंज में मुस्लिम भाइयों का त्योहार मुहर्रम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनाया गया. बुधवार को मुहर्रम कमेटी के लाइसेंस में निर्धारित रूट से जुलूस निकाला गया. इस दौरान ताजिया निशान जुलूस में शामिल लोगों ने जगह-जगह नुमाइशी खेलों का प्रदर्शन किया. इससे पहले मुहर्रम कमेटी की ओर से चौकी मिलान कर करबला में एकत्रित होकर पहलाम किया. ताजिया जुलूस में खपड़ा, जोगनी, महथुडीह, कमडरडीह आदि गांव में अखाड़ा में शामिल युवाओं ने करतब दिखाया. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. खासकर चुटिया, बेलारी, मिर्जापुर, जोगनी,कमरडीह, महथुडीह, कसबा, खपड़ा आदि संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्त की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें