हरित जीविका, हरित बिहार कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
हरित जीविका, हरित बिहार कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
बांका ; चांदन में संगम जीविका द्वारा बिहार सरकार के संचालित जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के तहत संगम जीविका महिला संकुल चांदन के बैनर तले हरित जीविका, हरित बिहार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. बांका जिला जीविका परियोजना प्रबंधक संजय कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जिसमें चांदन प्रखंड के सभी जीविका दीदी के घरों में एक-एक फलदार पेड़ लगाने का संदेश दिया गया.
चांदन में 15 हजार 775 परिवारों द्वारास गड्ढा खोदो अभियान चलाया जा रहा है. इसमें फलदार पौधा लगाया जायेगा. इस मौके पर बीपीएम वरूण कुमार, कोर्डिनेटर कुणाल सत्यपाल रेड्डी, सत्यम कुमार, सावित्री देवी, रिंकी कुमारी, आरती देवी, देवेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.