बौंसी. सीएनडी खेल मैदान पर आयोजित बौंसी क्रिकेट चैंपियनशिप 2024 के दूसरे दिन का पहला मैच ग्रीन स्टार युवा क्लब सापडहर बनाम यूथ क्लब बौंसी बी के बीच खेला गया. सापडहर के कैप्टन फैजल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 128 रन बनाये. सर्वाधिक 32 रन सोहराब ने बनाया. जवाबी पारी में बौंसी बी की टीम 9 ओवर 1 बॉल खेल कर 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली. शुभम को मैन ऑफ द मैच दिया गया. 60 रन पर नवाद पारी खेलने के साथ-साथ एक विकेट भी चटकाया. दूसरा मैच डहुआ बनाम गुरुधाम के बीच खेला गया. डहुआ के कैप्टन गुलफराज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सरफराज के 39 व राजेश के 39 रनों की मदद से 162 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. जबाबी पारी में गुरुधाम की टीम निर्धारित 15 ओवर खेल कर 8 विकेट खोकर 141 रन बना पायी. शानदार प्रदर्शन डहुआ के राजेश ने किया. 39 रन और 1 विकेट लेकर मैन ऑफ़ द मैच बने और टीम को 22 रन से जीत दर्ज करायी. अंपायर की भूमिका बंटी सिंह औऱ विशाल ने निभायी. स्कोरर रंजन सिंघानिया थे. प्रखंड क्षेत्र के खिलाड़ियों में क्रिकेट को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. आज का पहला मैच नयागांव बनाम भूड़कुड़िया के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है