आलान प्रबंधन से विकसित होगी बांका में हरी सब्जी की खेती

कृषि उद्यान विभाग देगा किसानों को आलान प्रबंधन के लिए अनुदान, बांका में योजना के तहत 150 इकाई का भौतिक लक्ष्य निर्धारित

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 9:38 PM

प्रभात खबर-खास

कृषि उद्यान विभाग देगा किसानों को आलान प्रबंधन के लिए अनुदान, बांका में योजना के तहत 150 इकाई का भौतिक लक्ष्य निर्धारित

बांका.

आमतौर पर हरी सब्जियां लतदार होती है. ग्रामीण क्षेत्र में इसकी खेती प्रायः किसान करते हैं. लेकिन, अधिकांश किसान इसे छोटे स्तर पर अपने घर के आसपास ही लगाते हैं. चूंकि, लत वाली सब्जी की फसल को उचित प्रबंधन (आलान प्रबंधन) व सामग्री की आवश्यकता होती है. लेकिन, अब सरकार की ओर से सब्जी खेती में अपेक्षित विकास के लिए किसानों को आलान प्रबंधन की भी सुविधा दी जायेगी. बांका में 150 आलान प्रबंधन इकाई के लिए अनुदानित दर पर किसानों को लाभ दिया जायेगा. इस योजना से किसान बड़े स्तर पर हरी और लतदार सब्जियों की खेती कर पाएंगे. इसके साथ ही अपनी आय में वृद्धि करेंगे. खास बात यह है कि जिलेवासियों को बड़ी मात्रा में स्थानीय स्तर पर पौष्टिक हरी सब्जी प्राप्त हो सकेगी.

80 प्रतिशत मिलेगा अनुदान

आलान प्रबंधन योजना के तहत बांका में 150 इकाई तैयार की जायेगी. आलाान प्रबंधन के लिए बांस, लोहा तार, प्लास्टिक सुतली व पाट सुतली क्रय में करीब 4500 रुपये की लागत आयेगी. 125 वर्ग मीटर में आलान प्रबंधन की एक इकाई तैयार की जायेगी. सरकार की ओर से प्रति इकाई 80 प्रतिशत का अनुदान दिया जायेगा. इस हिसाब से किसानों को प्रति इकाई लागत का 3600 रुपये अनुदान के रूप में प्राप्त हो जायेगा. इस योजना का लाभ न्यूनतम एक इकाई व अधिकतम 16 इकाई तक दिया जायेगा. इसमें 125 वर्ग मीटर से 2000 वर्ग मीटर शामिल है.

पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर मिलेगा लाभ

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के लिए डीबीटी पोर्टल पर पंजीकृत होना आवश्यक है. योजना का लाभ पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर दिया जायेगा. किसान इसके लिए विभागीय वेबसाइट हॉर्टिकल्चर डॉट बिहार डॉट जीओवी डॉट इन पर आवेदन दे सकते हैं.

——————

हरी सब्जियों की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इस योजना के तहत किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर किसानों को नियमानुसार लाभ प्रदान किया जायेगा. रैयत किसानों के अतिरिक्त गैर रैयत किसान भी एकरारनामा के आधार पर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

निरंजन कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी, बांकाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version