अमरपुर. थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव में रंगदारी की रकम नहीं देने पर दबंगों ने गुमटी में आग लगा दिया. मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार राहुल कुमार ने बताया कि वह गांव स्थित स्कूल के समीप सरकारी जमीन पर एक गुमटी रखकर उनमे किराने की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. एक माह पूर्व उनका चचेरा भाई संजय सिंह ने जबरन दुकान चलाने की एवज में प्रतिमाह दस हजार रूपया की मांग करते हुए धमकी दिया था कि अगर रूपया नहीं दिये तो तुम्हारी गुमटी में आग लगा देंगे. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि रोजाना की भांति गुरूवार की रात वह अपनी गुमटी बंद कर घर चला गया. शुक्रवार की सुबह उनकी दुकान के बगल में स्थित मुर्गा दुकानदार झंटु सिंह ने सूचना दिया कि गुमटी में किसी ने आग लगा दिया है. सूचना मिलते ही गुमटी के पास पहुंचा तो देखा कि गुमटी पुरी तरह जल चुकी है. पीड़ित ने बताया कि अगलगी में दुकान के अंदर रखे बीस हज़ार नकद समेत करीब 40 हजार का सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित दुकानदार ने संजय सिंह को नामजद करते हुए थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है