गुरु महाराज ने दिया था संदेश सत्संग मेरी श्वास है : शांतानंद
संतमत सत्संग मंदिर में एकदिवसीय सत्संग का आयोजन
-संतमत सत्संग मंदिर में एकदिवसीय सत्संग कार्यक्रम का हुआ आयोजन कटोरिया. कटोरिया बाजार के सुईया रोड स्थित संतमत सत्संग मंदिर में रविवार की देर शाम एकदिवसीय सत्संग का आयोजन हुआ. सत्संगप्रेमी श्याम नारायण गुप्ता की दिवंगत पत्नी सह सत्संगप्रेमी लीला देवी की पांचवीं पुण्यतिथि पर सत्संग में महर्षि मेंहीं हृदयधाम कालीगढी घुठिया से पहुंचे स्वामी शांतानंद जी महाराज ने गुरुवाणी सुनाई. ब्रम्हलीन पूज्यपाद महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के संदेशों पर प्रवचन किया. उन्होंने कहा कि गुरु महाराज कहते थे कि सत्संग मेरी श्वास है. भक्त व भगवान के बीच की दूरियां मिटानी है, तो सत्संग करें. संतमत सत्संग ईश्वरी भक्ति का ज्ञान मंदिर होता है. जिसमें सद्गुरुओं के संदेशों, आदर्शों व विचारों का व्याख्यान होता है. जिससे मानव पर सकारात्मक प्रभाव होता है. सत्संग, प्रवचन, भजन, स्तुति, ध्यान व आरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण हुआ. श्रद्धालु सत्संगप्रेमी सह आयोजक श्यामनारायण गुप्ता, मुकेश कुमार गुप्ता व राजीव कुमार गुप्ता के अलावा दीनदयाल वर्णवाल, अगम वर्णवाल, विजय पोद्दार, कमलेश्वरी गांधी, दशरथ वर्णवाल, अभय चौधरी, प्रमोद चौधरी, महेंद्र भगत, दीपक गुप्ता, ब्रम्हानंद वर्णवाल, भरत वर्णवाल, विनोद साह, उदय साह, अमर साह, अनिल गुप्ता, बांकेलाल गुप्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है