बेलहर से आधा दर्जन हथियारबंद चढ़े पुलिस के हत्थे, देसी कट्टा व कारतूस बरामद

बांका : बेलहर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को साहबगंज-बांकामोड़ के तिलवरिया गांव के समीप छह हथियारबंद अपराधी को खदेड़कर पकड़ने में सफलता हासिल की है. जानकारी के अनुसार, एसपी अरविंद कुमार गुप्ता को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार से लैस कई अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2020 5:57 AM

बांका : बेलहर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को साहबगंज-बांकामोड़ के तिलवरिया गांव के समीप छह हथियारबंद अपराधी को खदेड़कर पकड़ने में सफलता हासिल की है. जानकारी के अनुसार, एसपी अरविंद कुमार गुप्ता को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार से लैस कई अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए थाना क्षेत्र के साहबगंज रास्ते से प्रवेश कर रहे है. एसपी ने त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित थानाध्यक्ष को दिया. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर उक्त रास्ते के कई जगहों पर छापेमारी की.

दौरान थानाध्यक्ष विनोद कुमार को उक्त घटनास्थल पर कुछ अपराधी संदिग्ध अवस्था में दिखे. जिसके बाद पुलिस ने खदेड़कर सभी अभियुक्तों को हथियार के साथ धर दबोच लिया. पुलिस के द्वारा जब अपराधियों की तलाशी ली गयी तो उनलोगों के पास से एक देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल व एक बाइक बरामद हुआ.

एसपी ने बताया है कि गिरफ्तार अपराधी में बेलहर थाना क्षेत्र के पप्पू कुमार तुरी, चांदन थाना क्षेत्र के कैलाश कुमार, विजयराम, संजय कुमार, जमुई जिला के झाझा थाना क्षेत्र के सुरेंद्र यादव व गुलेश्वर यादव शामिल है. उक्त मामले में अभियुक्तों से पूछताछ जारी है. इनके अपराधिक इतिहासों को खंगाला जा रहा है. सभी के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version