चौखट गांव में डायरिया से आधा दर्जन बच्चे हुए बीमार, भागलपुर रेफर

बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 8:17 PM
an image

अमरपुर. थाना क्षेत्र के चौखट गांव में आधा दर्जन बच्चे डायरिया के शिकार हो गये. परिजनों की मदद से सभी डायरिया पीड़ित बच्चों को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉ अपूर्व अमन सिंह के द्वारा राजेश मांझी का 12 वर्षीय पुत्र लड्डु कुमार व पांच वर्षीय पुत्री सपना कुमारी, पिंटु मांझी का 12 वर्षीय पुत्र गोपाल कुमार, अजय मांझी की पांच वर्षीय पुत्री रबीना कुमारी व 12वर्षीय पुत्री गंगिया कुमारी तथा उर्मिला देवी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. अस्पताल में मौजूद परिजनों ने बताया कि रविवार की रात्री बच्चे गांव के समीप स्थित केंदुआर गांव में दुर्गा पूजा का मेला देखने गया था. जहां से लौटने पर घर में भोजन कर सभी बच्चे सो गये. रात्री करीब एक बजे सभी बच्चों को उल्टी व दस्त होने लगे. आनन -फानन में बच्चों को उपचार के लिए नजदीक के प्राइवेट क्लिनिक ले जाया गया. जहां बच्चों की स्थिति ज्यादा बिगड़ गयी और चिकित्सक ने बच्चों को बेहतर उपचार के लिए रेफरल अस्पताल भेज दिया. रेफरल अस्पताल में बच्चों का उपचार कर रहे चिकित्सक ने बताया कि सभी बच्चों में फूड प्वाजनिंग की शिकायत थी. उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि शायद बच्चे मेला में बासी भोजन खा लिया होगा. जिसके कारण बच्चों की तबियत बिगड़ गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version