रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल
जिसमें महिला समेत सात लोग जख्मी
अमरपुर. थाना क्षेत्र के नंदलाल पट्टी गांव में रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें महिला समेत सात लोग जख्मी हो गये. प्रथम पक्ष के जख्मी दिवाकर सिंह, प्रभाकर सिंह, किरण देवी व सचिदानंद सिंह तथा दूसरे पक्ष के देवेंद्र सिंह, हिमांशु शेखर व इंदू देवी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल अमरपुर में डॉ पंकज कुमार के द्वारा किया गया. वहीं गंभीर रूप से जख्मी देवेंद्र सिंह व हिमांशु शेखर को बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. प्रथम पक्ष के जख्मी दिवाकर सिंह ने बताया कि उनके घर के दरवाजे पर जबरन गांव के ही देवेंद्र सिंह ईंट व बालू रखकर आवाजाही के रास्ते को अवरुद्ध कर दिया. जिसका विरोध करने पर देवेंद्र सिंह अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर लाठी व डंडा से प्रहार कर जख्मी कर दिया. बीच-बचाव करने आये घर के अन्य सदस्यों को भी पीटकर जख्मी कर दिया. मारपीट के दौरान घर में रखा मोबाइल भी लेकर फरार हो गये. वहीं दूसरे पक्ष के जख्मी देवेंद्र सिंह ने बताया कि वर्षो से आवाजाही के लिए उनके घर के समीप आम रास्ता है. जिस रास्ते पर आवाजाही करते आ रहे हैं. अपने निजी जमीन पर मकान निर्माण कार्य के लिए सोमवार की सुबह जबरन विपक्षी सचिदानंद सिंह उक्त आम रास्ते से आ रही ईंट लदी ट्रैक्टर को रोक दिया. जिसका विरोध करने पर देवेंद्र सिंह अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर लाठी डंडा व लोहे की सरिया से प्रहार कर जख्मी कर दिया. बीच-बचाव करने आये घर के अन्य सदस्यों को पीटकर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर दोनों पक्षोंं ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है