मारपीट में आधे दर्जन लोग जख्मी, रेफरल अस्पताल में भर्ती

बौंसी थाना क्षेत्र के दलिया गांव में विवाद

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 7:47 PM

बौंसी. बौंसी थाना क्षेत्र के दलिया गांव में विवाद में मारपीट में आधे दर्जन लोग जख्मी हो गये. सभी का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया. पूर्व से ही जमीन विवाद दोनों पक्षों में चल रहा था. पहचान बट्टू यादव, पवन यादव, कोमल देवी, लालमणि यादव एवं रेखा देवी के रूप में हुई है. जख्मी ने बताया कि उनके बच्चे पर भैंस ने हमला कर दिया था. छट्ठू यादव के परिवार को बोलने के लिए गये तो उनके साथ मिलकर शिवनंदन यादव, अभिनंदन यादव, अंशु यादव, यशोदा देवी, सावित्री कुमारी सहित अन्य ने मारपीट की. जख्मी ने बताया कि पवन और कोमल की शादी 10 दिसंबर को हुई थी. उनका दामाद उनके घर आये थे, उनके साथ भी मारपीट की गयी. बताया कि पूर्व में दूसरे पक्ष से जमीन विवाद को लेकर भी झगड़ा चल रहा है. बौंसी थाना में आवेदन देकर पीड़ित ने न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version