बांका. उत्पाद विभाग की टीम ने कटेली मोड़ के समीप अभियान चलाकर चार लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया. सभी का अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया. इस संबंध में उत्पाद अधिकारी ने बताया कि बांका में अभियान चलाकर भेलाय गांव निवासी बसंत राउत, रवि कुमार, निमाटांड़ निवासी योगेन्द्र दास व जगतपुर निवासी अरूण कुमार को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं सभी को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया. वहीं धोरैया थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट से भागलपुर खुटाहा गांव निवासी संजय कुमार को दूबारा शराब सेवन मामले में गिरफ्तार किया गया. इसके अलावे अमरपुर थाना क्षेत्र के नरककट्टा गांव से पुलिस ने दिनेश टुडू को 34 लीटर अवैध चुलाई के साथ गिरफ्तार किया गया. जिसे आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है