शंभुगंज. शंभुगंज – इंग्लिशमोड़ मुख्य मार्ग पर गोपालपुर गांव के समीप बाइक और टोटो की टक्कर में आधे दर्जन लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद जख्मी सभी को इलाज के लिये सीएचसी शंभुगंज में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने गंभीर रूप से जख्मी रूपेश कुमार और रीता देवी को बेहतर इलाज के लिये भागलपुर रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार उक्त स्थान पर रविवार की दोपहर बाद गोपालपुर गांव के समीप इंग्लिशमोड़ की ओर से आ रही बाइक और शंभुगंज से इंग्लिश मोड़ की ओर जा रहे टोटो में आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक सवार खपड़ा गांव के ज्वाला राम के पुत्र रूपेश कुमार और टोटो सवार इटवा गांव की महिला रीता देवी पति प्रह्लाद यादव, मंजू देवी पति द्वारिका यादव समेत आधे दर्जन लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी सभी को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद बाइक और टोटो को जब्त कर लिया गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने गंभीर रूप से जख्मी रूपेश कुमार और रीता देवी को बेहतर इलाज के लिये भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी के परिजनों ने बताया कि रूपेश कुमार इंग्लिशमोड से बाइक पर सवार होकर अपने घर आ रहे थे. जबकि रीता देवी और उसकी बहन मंजू देवी जो कि इटवा गांव की है. वह अपनी मायके मजनू गांव जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है