प्रखंड क्षेत्र में मारपीट की घटना में आधे दर्जन लोग जख्मी
बगीचा गांव में जमीन विवाद में सोमवार को जमकर मारपीट हुई,
बौंसी. प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट में आधे दर्जन लोग जख्मी हो गये. बंधुवा कुरावा थाना क्षेत्र के बगीचा गांव में जमीन विवाद में सोमवार को जमकर मारपीट हुई, जिसमें गांव के प्रीतम देव मंडल के पुत्र मनोज कुमार मंडल और मुकेश कुमार मंडल गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बताया जाता है कि पूर्व से ही 49.33 डिसमिल जमीन के लिए पड़ोस के चिंतामणि ठाकुर से विवाद चल रहा था. जमीन मापी को लेकर उपजे विवाद के कारण सोमवार को दोनों पक्षों में तू तू मैं मैं हुई. जिसके बाद चिंतामणि ठाकुर, मुन्ना ठाकुर, इंद्रदेव, मोती सहित अन्य के द्वारा दोनों सहोदर भाई को लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी से मारपीट किया गया. रेफरल अस्पताल में दोनों भाइयों का इलाज किया गया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. उधर बौंसी थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में प्लस टू स्कूल निर्माण में गांव के कमलेश यादव से बालू लेने से इनकार करने पर ठेकेदार से विवाद उत्पन्न हो गया. इसके बाद गांव के सुरेश यादव के द्वारा हाजीपुर के ठेकेदार बबलू राय को मारपीट से बचाने का प्रयास किया गया. इसी क्रम में गांव के कमलेश यादव, सुनील यादव, कृष्ण नारायण यादव, सनोज राहुल सहित अन्य के द्वारा ठेकेदार के साथ-साथ सुरेश यादव, उसकी पत्नी आभा देवी, दामाद बंगबरिया गांव निवासी मंटू कुमार यादव के साथ मारपीट की गयी. जबकि इस घटना में दूसरे पक्ष के द्वारा की गयी मारपीट में कृष्ण नारायण यादव को भी चोट पहुंची है. रेफरल अस्पताल में सभी का इलाज किया गया. मामले में बौंसी थाना में दोनों पक्षों के द्वारा आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है