बांका. उत्पाद विभाग के अधिकारी ने रजौन थाना क्षेत्र के धौनी गांव में विशेष अभियान चलाकर देशी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग के एसआइ सरस्वती कुमारी ने बताया कि उक्त गांव निवासी भागवत चौधरी को 06 लीटर देशी महुआ शराब के साथ पकड़ है. जबकि अमरपुर थाना के जेष्ठौर पुल के समीप से उत्पाद विभाग के एसआई कुमार गौरव के नेतृत्व में अभियान में एक बाइक के साथ गौरीपुर गांव निवासी बासुकी मंडल 10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. साथ ही एक साईकिल पर सवार चिलकावर गांव निवासी दो किशोर को 10 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. शराब सेवन के आरोप में 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए सभी को न्यायालय में पेश किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है