अलग-अलग जगह से शराब के साथ आधा दर्जन तस्कर गिरफ्तार
अलग-अलग जगह से शराब के साथ आधा दर्जन तस्कर गिरफ्तार
बांका. उत्पाद विभाग के अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्र से शराब के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया. जिसमें बौंसी थाना क्षेत्र के भलजोर चेक पोस्ट के समीप से मधेपुरा के बिहारीगंज निवासी दुर्गेश कुमार को 10.740 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार पकड़ गया. वहीं रजौन थाना क्षेत्र के वामदेवगांव के समीप से उक्त गांव निवासी मनोज बिंद को आठ लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. अमरपुर कटहरा गांव के समीप चौत्ररा गांव निवासी सन्नी कुमार को 75 लीटर चुलाई शराब और बाइक, बौंसी मंदारहिल स्टेशन के समीप से रजौन कोतवाली निवासी श्रवण कुमार को विदेशी शराब और महाराणा हॉल्ट गुमटी के समीप से रजौन चकसपिया निवासी नन्दू हरिजन, संजय मंडल को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि शराब सेवन के आरोप में दो व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. जिसके बाद सभी को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है