वंदे भारत ट्रेन के परिचालन को लेकर बाराहाट स्टेशन सज धज कर तैयार
भागलपुर-दुमका रेल खंड पर वंदे भारत ट्रेन के परिचालन को लेकर क्षेत्र के लोगों में खुशी व्याप्त है.
प्रतिनिधि बाराहाट. भागलपुर-दुमका रेल खंड पर वंदे भारत ट्रेन के परिचालन को लेकर क्षेत्र के लोगों में खुशी व्याप्त है. लोग भारत की इस लग्जरी ट्रेन के इस रूट पर परिचालन को लेकर बड़े ही उत्साहित हैं. दूसरी तरफ रेल मंत्रालय और उसके अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी भी इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन के रविवार से नियमित शुरुआत को लेकर भी काफी उत्साहित है, जिसको लेकर इस रूट पर जहां पर इस ट्रेन का ठहराव होगा उसमें बाराहाट रेलवे स्टेशन का नाम भी शामिल है. बाराहाट स्टेशन पर शनिवार को बड़ी चहल-पहल देखने को मिली. कई अधिकारी इस ट्रेन के परिचालन को लेकर आयोजित कार्यक्रम के आयोजन को लेकर देख-रेख कर रहे थे. मुख्य तौर पर भागलपुर रेलवे स्टेशन के निदेशक हृदय नारायण के नेतृत्व में बाराहाट रेलवे स्टेशन को सजाया जा रहा था. साथ ही इस ट्रेन के इस रूट पर परिचालन को लेकर निदेशक ने कई मानव रहित क्रासिंग पर पहुंचकर लोगों को जागरूक किया और इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है