श्रद्धालुओं ने सीखे शिव को गुरु बनाने के आसान तरीके

प्रखंड क्षेत्र के महकारा गांव में बुधवार को जिला स्तरीय शिव शिष्य परिवार ने शिव शिष्यता के प्रवर्तक हरिन्द्रा नंद की द्वितीय पुण्यतिथि धूमधाम के साथ मनायी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 9:13 PM

बेलहर. प्रखंड क्षेत्र के महकारा गांव में बुधवार को जिला स्तरीय शिव शिष्य परिवार ने शिव शिष्यता के प्रवर्तक हरिन्द्रा नंद की द्वितीय पुण्यतिथि धूमधाम के साथ मनायी. जहां सबसे पहले गुरु माता बहनों के द्वारा श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद शिव चर्चा के साथ-साथ भजन संकीर्तन की गयी. साथ ही उनके दिखाये गये रास्तों पर चलने का संकल्प लिया गया. जिसे शिष्य परिवार ने संकल्प दिवस के रूप में मनाया. आगे कहा कि शिव आज भी गुरु है के मूल मंत्र को पूरे ब्रह्मांड में हरिन्द्र नंद के द्वारा ही बताया गया था. उन्होंने दया चर्चा और नमः शिवाय के तीन सूत्र के माध्यम से शिव को गुरु बनाने का आसान तरीका बतलाया. इस मौके पर जिला शिव शिष्य परिवार के अध्यक्ष सीताराम सिंह, सचिव धनंजय राय, उपाध्यक्ष मिलन दीदी, वीरेंद्र पासवान, मनकी देवी, गायत्री देवी, करिश्मा कुमारी, मीना कुमारी, बबीता देवी, क्रांति देवी, सीमा देवी आदि अनेकों शिव शिष्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version