दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, दोनों चालक हुआ गंभीर, रेफर
बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया
बांका. शहर के जगतपुर पेट्रोल पंप के समीप बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग पर सोमवार को दो बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोग व राहगीरों के मदद से दोनों जख्मी बाइक चालक को आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया. जख्मी युवकों की पहचान लपटोलिया निवासी एहसान अली व बाबूरायडीह निवासी भागवत कुमार के रूप में हुई है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही गश्ती पदाधिकारी एसआइ अमरेंद्र कुमार अस्पताल पहुंचे और दोनों जख्मी युवक का बयान लेकर पहले उपचार के लिए भेज दिया. जबकि घटना स्थल पर मौजूद क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है. एसआइ ने आगे बताया कि उपचार के लिए दोनों मायागंज गया हुआ है. जिस कारण किसी के द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
दो लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार.
बांका. उत्पाद विभाग की टीम ने दोमुहान गांव के समीप से दो लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. सोमवार को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया. इस संबंध में उत्पाद अधिकारियों ने बताया कि महेशाडीह निवासी छोटू कुमार दास को दो लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जिसके विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया है.
पानी भरने को लेकर हुई मारपीट, मां व बेटी हुई जख्मी
बांका. सदर थाना क्षेत्र के छतिहन गांव में सोमवार को चापाकल में पानी भरने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. मारपीट में एक पक्ष से मां व बेटी जख्मी हो गयी. दोनों जख्मी का उपचार अस्पताल में किया गया. बताया जा रहा है कि चापाकल पर पानी भरने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद छतिहन गांव निवासी उमाकांत दास, नीलम देवी, पूजा कुमारी सहित अन्य लोगों ने मिलकर लक्ष्मी देवी व उनकी पुत्री वर्षा कुमारी के साथ मारपीट किया. जिसमें दोनो जख्मी हो गयी. इस घटना के बाद दोनों जख्मी ने सदर अस्पताल पहुंच कर अपना उपचार कराया. वहीं मामले को लेकर पुलिस से शिकायत करने की बात कही.
शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक युवक गिरफ्तार.
बांका. सदर पुलिस ने शराब के नशे में समुखिया मोड़ चौक से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक को सोमवार को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि एक युवक शराब के नशे में समुखिया मोड़ चौक पर हंगामा कर रहा है. पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंची और चिलकावर निवासी निलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है