एचएमपीवी के लिए हेल्थ एडवाइजरी जारी
लोगों को जागरूक रखने का निर्देश
बांका. कोरोना के बाद एक फिर एक नये वायरस को लेकर चर्चा जोरों पर है. जी हां, कोविड-19 जैसे लक्षण के साथ देश में प्रवेश कर चुके एचएमपीवी को लेकर जिला में भी हेल्थ एडवाइजरी जारी कर दी गयी है. हालांकि, अभी घबराने की आवश्यकता नहीं है. परंतु, जरुरी सतर्कता पर जोर दिया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह ने डीएम व सीएस को इस संबंध में पत्र भेजा है. पत्र के जरिये कहा गया है कि एचएमपीवी एक सामन्य ऊपरी श्वसन संक्रमण है, जिसका लक्षण कोविड-19 के समान है. विगत कई दिनों से चीन के कुछ प्रदेशों में लक्षण वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखा जा रहा है. दिसंबर 2024 में इसे भारत में डिडेक्ट किया गया है. यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसने अथवा छींकने से फैलता है. साथ ही संक्रमित व्यक्ति को छूने व संक्रमित वस्तुओं के मुंह, आंख अथवा नाक के संपर्क होने से फैल सकता है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के जारी निर्देश पर जिला स्तर से भी सभी अस्पतालों को लोगों को जागरुक बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिया है. इस संदर्भ में एसओपी भी जारी किया गया है.
ऐसे कर सकते हैं एचएमपीवी से बचाव
हाथों को साबुन एवं पानी से लगातार धोना. गंदे हाथो से आंख, नाक या मुंह को नहीं छूना.संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाये रखना.
खांसते एवं छींकते समय मुंह को रुमाल से ढकना.संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए वस्तुओं को लगातार साफ करना. संक्रमण की अवाि में खुद को घर में ही आइसोलेट करना. छोटे बच्चे, 60 वर्षों से अधिक उम्र वाले व्यक्ति तथा कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्ति के लिए विशेष ऐहितयात बरतने का सुझाव.
बोले डीपीएम
एचएमपीवी के लिए सभी अस्पताल को विभाग की ओर से निर्देशित किया गया है. सबसे पहले लोगों के बीच इस वायरस को लेकर जागरुकता लानी है. बांका में कोई केस नहीं है. अभी घबराने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन, आवश्यक एडवाइजरी का पालन करना आवश्यक है.ब्रजेश कुमार सिंह, डीपीएम, बांका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है