टीबी उन्मूलन को लेकर पंचायत में लगा स्वास्थ्य शिविर
टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर बुधवार को प्रखंड के ओड़हारा पंचायत के कटिया गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.
बांका. टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर बुधवार को प्रखंड के ओड़हारा पंचायत के कटिया गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में पंचायत वासियों को टीबी उन्मूलन के लिए जागरूक किया गया. मौके पर जांच शिविर में बलगम जांच के साथ जरूरत के अनुरूप दवाइयां भी दी गयी. स्वास्थ्य शिविर में टीबी क्या है, टीबी के लक्षण एवं जांच प्रक्रिया तथा सरकारी सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. इस दौरान टीबी रोग के लक्षण इस बचाव उपाय एवं मुप्त जांच और इलाज की व्यवस्था एवं टीबी मुक्त पंचायत कार्य योजना के संबंध में हरेक बिंदुओं पर जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी रोग के संबंध में जन जागरूकता को बढ़ावा देना है. इस मौके पर टीबी उन्मूलन के डीपीएस गणेश झा, शिवरंजन कुमार, संजय कुमार सिंह,अनुज कुमार,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक अल्पना सिंह, डॉ अमित कुमार, दिव्या कुमारी,नीतू कुमारी और आशा स्वास्थ्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है