23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत हेल्थ कैंप आयोजित

बेलहर विधायक ने फीता काटकर किया शिविर का उदघाटन

-बेलहर विधायक ने फीता काटकर किया शिविर का उदघाटन चांदन. एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत चांदन पंचायत के आदिवासी बहुल गांव बाबुकुरा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीकल सेल एनीमिया की जांच व इससे बचाव क़ो लेकर एक दिवसीय जांच शिविर सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का विधिवत उदघाटन बेलहर विधायक मनोज यादव ने फीता काटकर किया. कार्यशाला में भाग लेने पहुंचे स्थानीय विधायक का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रीतम कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक परशुराम सिंह सहित अन्य चिकित्सक ने गुलदस्ता भेंटकर व माला पहनाकर स्वागत किया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों क़ो जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सीकल सेल एनीमिया के संबंध में बताया कि यह रोग रक्त विकारों का समूह है, जो हीमोग्लोबिन क़ो प्रभावित करता है. यह रोग एक अनुवांशिक विकार है, जिसमें लाल रक्तकण हंसिया के आकार मे परिवर्तित हो जाता है. इससे कोशिकाएं जल्द खत्म हो जाती है और स्वस्थ लाल रक्त कोशिकाओं (सीकल सेल एनीमिया )की कमी हो जाती है. विधायक ने लोगों को जागरूक करते हुए इस बीमारी की रोकथाम और इससे बचाव को लेकर अपने अपने खून की जांच कराएं. विधायक ने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ तुर्की गांव जाकर जन वितरण प्रणाली दुकानदर शंकर दास के पिता रोहन दास, चांदन बाजार के मंडल टोला निवासी कमलू मंडल, चांदन के ही शिवनारायण बरनवाल और पाण्डेय निवासी स्व मुरली पाण्डेय की पत्नी की मौत पर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार वालों को सांत्वना दी. इस मौके पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष दीपक भारती, सत्यनारायण यादव उर्फ़ सत्तन यादव, भाजपा नेता अरविन्द पाण्डेय, संजय यादव,चतुर्भुज यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष मनोज यादव .करमु मरांडी व बिंदु मरांडी मुख्य रूप से मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें