रजौन. फेस अटेंडेंस के विरोध में अनुबंध पर बहाल रजौन प्रखंड के एएनएम की अनिश्चितकालीन हड़ताल से गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो गयी हैं. बुधवार को सरकार के फैसले के विरोध में एएनएम ने काम का बहिष्कार किया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन भी किया. इस दौरान निधि कुमारी, श्वेता रजनी, साधना, अनिता, अर्चना, सविता, रिंकू, लक्ष्मी आदि अन्य एएनएम ने बताया कि सूबे की सरकार जब तक उनकी मांगों पर विचार नहीं करेगी हड़ताल पर रहेंगी. साथ ही कहा कि समान काम के बदले समान वेतन सरकार लागू करे और फेस अटेंडेंस को हटाये. सुदूर गांवों में काम करने के दौरान नौ बजे से पांच बजे के बीच तीन बार फेस अटेंडेंस बना पाना संभव नहीं है. इधर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. ब्रजेश कुमार ने बताया कि उनके हड़ताल पर चले जाने से गांवों की स्वास्थ्य सेवाएं ठप पड़ गयी है. नियमित टीकाकरण, डेंगू, डायरिया, मलेरिया जैसी सरकार की बड़ी कार्यक्रम ठप पड़ गयी है. रजौन प्रखंड में कुल 18 अनुबंध पर बहाल एएनएम ग्रामीण हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है