बेहोश होकर जमीन पर गिरे स्वास्थ्य कर्मी, अस्पताल में भर्ती
घर-घर जाकर दवा पिला रही टीम संख्या 48 के कर्मी थाना में बच्चों को दवा पिलाकर बाहर निकलते ही अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ी.
शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों पल्स पोलियो अभियान चल रहा है. इसी दौरान घर-घर जाकर दवा पिला रही टीम संख्या 48 के कर्मी थाना में बच्चों को दवा पिलाकर बाहर निकलते ही अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ी. इसके बाद उसके साथ चल रहे सहकर्मियों ने उन्हें संभाला और घटना की जानकारी अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार पंकज को दिया. स्वास्थ्य प्रबंधक ने मौके पर एंबुलेंस भेजकर अचेत आशा कार्यकर्ता चिंता देवी पति राजेंद्र मंडल को इलाज के लिये सीएचसी शंभुगंज में भर्ती कराया. इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि महिला का बीपी काफी कम हो गया था, जिसके कारण वह अचेत होकर गिर पड़ी. जिससे वो काफी चोटिल हो गयी है. घटना की जानकारी पर महिला के पति सहित अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे. महिला के परिजनों ने बताया कि चिंता देवी कई दिनों से बीमार चल रही थी. बावजूद उसे पल्स पोलियो अभियान में ड्यूटी लगा दिया गया. जिसके कारण चलते-चलते वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है