कटोरिया. कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-सिमुलतला मुख्य मार्ग पर सरबरिया नदी पुल के समीप गुरुवार को बालू लोड हाइवा दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें हाइवा के चालक उदय यादव व खलासी सिकंदर यादव ग्राम अमरपुर जख्मी हो गए. घायलों का रेफरल अस्पताल में उपचार हुआ. उक्त हाइवा बदुआ नदी घाट से बालू लेकर भागलपुर जा रहा था. सरबरिया पुल के समीप चालक द्वारा संतुलन खो दिए जाने के कारण हाइवा सडक किनारे ही पलट गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हाइवा को अपने कब्जे में ले लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है