9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदार महोत्सव में गूंजेगी हिंदी व सूफी संगीत, गजल व भजन का भी होगा रंगारंग कार्यक्रम

मंदार महोत्सव 2025 के मौके पर सूफी संगीत, गजल, भजन के साथ-साथ बॉलीवुड संगीत का आयोजन होगा.

नामचीन गायक विनोद राठौड़, कुमार सत्यम, स्वाति मिश्रा और हेमंत बृजवासी का संभावित कार्यक्रम तय

बौंसी. मंदार महोत्सव 2025 के मौके पर सूफी संगीत, गजल, भजन के साथ-साथ बॉलीवुड संगीत का आयोजन होगा. भव्य तरीके से नृत्य संगीत के कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है. देश के प्रख्यात बॉलीवुड सिंगर विनोद राठौड़, सूफी संगीत और गजल के युवा कलाकार कुमार सत्यम सहित कई नामचीन कलाकारों का कार्यक्रम होगा. सूत्रों की मानें तो कलाकारों का संभवत: जिला प्रशासन के द्वारा चयन कर सहमति ले ली गयी है. 14 जनवरी को मंदार महोत्सव मंच से राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी गाकर पूरे देश में चर्चित हुई बिहार के सारण की सिंगर स्वाति मिश्रा के साथ-साथ बृजवासी का कार्यक्रम होगा. मालूम हो कि उनके इस गाने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भी ट्वीट किया गया था. जबकि इसी दिन मंच से सारेगामा लिटिल चैंप्स में विजेता रहे हेमंत बृजवासी का भी कार्यक्रम होगा. मथुरा के रहने वाले इस कलाकार को दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फेस्टिवल अवार्ड 2022 से नवाजा भी गया था. इंडिया गॉट चैलेंज 2016, राइजिंग स्टार 2018 जैसे बड़े मंच पर इन्होंने अपनी गायकी से सबको मंत्र मुग्ध किया है. जबकि इसी मंच से 15 जनवरी को सूफी संगीत और गजल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले प्रखंड के गोकुला निवासी कुमार सत्यम का प्रोग्राम होगा. जिला प्रशासन के द्वारा कार्यक्रम के लिए इन्हें आमंत्रित किया गया है. गजल और सूफी संगीत में इस युवा कलाकार ने महारत हासिल की है. वर्तमान में यह मुंबई में रहकर संगीत की दुनिया में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. अनूप जलोटा, उदित नारायण, कुमार सानू जैसे कई नाम चिन कलाकारों के साथ इन्होंने संगत की है. इनकी गजल जो खानदानी रईस हैं से इन्हें काफी ख्याति मिली है. जबकि 16 जनवरी को बॉलीवुड सिंगर विनोद राठौड़ का कार्यक्रम होगा. मालूम हो कि यह एक भारतीय पार्श्व गायक और डबिंग वॉयस एक्टर हैं. दिवंगत लता मंगेशकर, सुरेश वाडेकर, मोहम्मद अजीज, आशा भोंसले सहित कई नामचीन गायकों के साथ इन्होंने कार्यक्रम किया है. अलका याग्निक के साथ गया इनका गाना ऐसी दीवानगी काफी हिट हुई थी. अब तक सैकड़ों फिल्मों में इनकी गाए गीत लोगों के घरों में गूंजते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें