गृहरक्षक संघ अपनी मांगों को लेकर 15 अक्टूबर को पटना में करेंगे शक्ति प्रदर्शन

अपनी मांगों को लेकर हुंकार भरी जायेगी और आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 8:13 PM
an image

बांका. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला इकाई बांका की एक जागरुकता आम सभा मंगलवार को शहर के तारा मंदिर परिसर में आयोजित हुई. जिसमें संघ के 21 सुत्री मांगों पर विचार विमर्श किया गया. मौके पर संघ के केंद्रीय संगठन सचिव ने कहा कि आगामी 15 अक्टूबर को पटना के गर्दनीबाग में संघ के चट्टानी एकता का शक्ति प्रदर्शन होना है. जिसमें अपनी मांगों को लेकर हुंकार भरी जायेगी और आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी. पटना के कार्यक्रम में अधिक से अधिक सदस्यों को आने का न्योता दिया गया. केंद्रीय सचिव रामाशंकर भारती ने कहा कि संघ की 21 सुत्री मांगों में बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक एक्ट 1947 को संशोधित कर लोक सेवक का दर्जा देने, 50 प्रतिशत डीए भत्ता, प्रत्येक वर्ष वर्दी भत्ता देने, पुलिस के समान सभी सुविधाएं देने, पेंशन देने आदि शामिल है. कार्यक्रम को केंद्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव आदि ने भी संबोधित किया. आमसभा की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष नकुल प्रसाद यादव ने किया. इस मौके पर संघ के नवल किशोर यादव, महेश प्रसाद यादव, सुरेंद्र यादव, मनोज यादव, कैलाश कामती, सर्गुन कुमार, शत्रुघन कापरी, कन्हैया कुमार, अवध किशोर यादव, बालमुकुंद सिंह, अमित पंडित, सुनील सिंह, अनिरुद्ध मंडल, सन्नी कुमार, राजीव कुमार, रजनीश कुमार, अंबेडकर कुमार, प्रणव कुमार, राजकुमार, पवन कुमार, वशिष्ठ कुमार शर्मा सहित दर्जनों गृहक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version