बेलहर. थाना में पदस्थापित चार होमगार्ड के सेवानिवृत्ति पर शुक्रवार को थाना परिसर में विदाई समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने की. इस मौके पर सभी सेवानिवृत्ति होमगार्ड को अंग वस्त्र, छाता, जूता आदि सामग्री के साथ पुष्प माला देकर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गयी. सेवानिवृत्त होमगार्ड में महेश प्रसाद यादव जो खेसर थाना क्षेत्र के मैदान गांव के रहने वाले है. वहीं बेलहर थाना क्षेत्र के नगेल गांव निवासी सीताराम यादव, गोरेलाल यादव व इटहरी गांव के रंजीत कुमार राय बेलहर थाना में कार्यरत थे. सरकारी सेवा से निवृत होकर अब अपने घर परिवार के साथ रहकर खुशहाल जीवन व्यतीत करने की कामना सभी पदाधिकारी ने की. इस मौके पर पुअनि गौतम कुमार, आदित्य कुमार, राजेश कुमार, प्रदीप चौधरी, वीरेंद्र कुमार, अजय कुमार राय, सअनि गणपत कुमार, हरेराम यादव, संजय कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है