11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौकीदार पुत्र ने गिरा हुआ पैसों से भरा बैग ईमानदारी पूर्वक लौटाया, हुए सम्मानित

चौकीदार पांचु पासवान के पुत्र रौशन कुमार ने बुधवार को ईदगाह रोड़ के समीप एक बैग में 18 हजार 300 रूपये सहित कुछ कागजातों का एक बैग मिला, जिसे उसने ईमानदारी पूर्वक वापस लौट दिया.

बांका. सदर थाना में कार्यरत चौकीदार पांचु पासवान के पुत्र रौशन कुमार ने बुधवार को ईदगाह रोड़ के समीप एक बैग में 18 हजार 300 रूपये सहित कुछ कागजातों का एक बैग मिला, जिसे उसने ईमानदारी पूर्वक वापस लौट दिया. जानकारी के अनुसार जिला विधिज्ञ संघ के काउंटर इंचार्ज विजय नगर निवासी प्रशांत झा ड्युटी के लिए अपने आवास से विधिज्ञ संघ आ रहे थे. इसी क्रम में उनका बैग ईदगाह के समीप गिर गया. उसी रास्ते से गुजर रहे चौकीदार का पुत्र सह आरएमके स्कूल का छात्र रौशन कुमार गुजर रहा था, जिसकी नजर बैग पर पड़ी. और बैग को लेकर अपने पिता के पास थाना पहुंच गया. जिसके बाद उनके पिता ने इसकी जानकारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार को दी. बैग में न्यायालय संबंधित कागजात होने की वजह से थानाध्यक्ष ने इसकी तहकीकात के लिए अधिवक्ता मनीष कुमार सिंह को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद अधिवक्ता के द्वारा बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय कुमार सिंह को बताया गया. मौके पर एसोसिएशन अध्यक्ष के द्वारा काउंटर इंचार्ज से सत्यापन किया गया. जिसके बाद काउंटर इंचार्ज को रूपये सहित कागजात का बैग सकुशल लौटा दिया गया. इस दौरान छात्र के द्वारा ईमानदारी पूर्वक पैसा लौटा देने पर संघ अध्यक्ष, महासचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष आजीवन कुमार सिंह, अधिवक्ता मनीष कुमार सिंह के द्वारा उन्हें व उनके पुत्र को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. और थानाध्यक्ष, चौकीदार व उनके पुत्र की प्रशंसा की. कहा कि छात्र ने ईमानदारी की मिशाल कायम की है. अधिवक्ताओं ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. इस मौके पर अधिकवक्ता चंद्रशेखर झा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें