शॉट सर्किट से घर में लगी आग, एक लाख की संपत्ति का नुकसान
ग इतनी भयानक थी कि घर में लगा सीलिंग पंखा पूरी तरह से जलकर राख हो गया.
-घर में रखे फ्रीज, गोदरेज, टीवी, पंखा, कपड़ा, बर्तन आदि जले चांदन. चांदन थाना क्षेत्र के कोरिया पंचायत के गोड़ियारी गांव स्थित एक घर में आग लगने की वजह से एक लाख से भी ज्यादा की सम्पत्ति का नुकसान हो गया. घटना का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गोड़ियारी गांव निवासी सुरेंद्र यादव पिता स्व शुकदेव यादव बुधवार की दोपहर करीब दो बजे अपने घर में खाना खा रहे थे. इसी दौरान घर के एक कमरे में आग लग गयी और वे स्वयं भी आग मे घिर गये. शोर मचाने पर ज़ब तक आसपास के लोग वहां पहुंचते व पानी-बालू डालकर आग पर काबू पाते, तब तक घर में रखे फ्रीज, गोदरेज, टीवी, पंखा, कपड़ा, बर्तन व खाद्यान्न सहित एक लाख से भी ज्यादा की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी. प्रत्यक्षदर्शी व आग बुझाने वाले डब्लू यादव, किशोरी यादव, सुभाष यादव, शंकर यादव सहित अन्य लोगों ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि घर में लगा सीलिंग पंखा पूरी तरह से जलकर राख हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मचारी रुपेश कुमार ने नुकसान का जायजा लिया और आवेदन मिलने पर उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया. इधर आगलगी की घटना मे सारा सामान जलकर राख हो जाने से दोनों पति पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में अंचलाधिकारी रविकांत कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर आवेदन मिलने पर मुआवजा दिलाने की आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है