भुमिहारा गांव में आग लगने से घर राख

थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 11:30 PM

प्रतिनिधि शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के भूमिहारा गांव के एक घर में शुक्रवार की रात आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. शोर पर जब तक ग्रामीण दौड़े और आग को बुझाया, तब तक आग ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया था, जिससे गांव के ही सुरेश यादव के घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित पचास हजार से ज्यादा की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना के बाद सुरेश यादव अपनी पुत्रवधू पूनम देवी, पुत्री जुली कुमारी आदि के साथ शंभुगंज थाना पहुंचे और गांव के ही प्रदीप चौधरी, गोविंद चौधरी, रोहित चौधरी समेत चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिये आवेदन दिया है. बताया जा रहा है कि प्रदीप चौधरी और सुरेश यादव के बीच रास्ते को लेकर पिछले कई माह से विवाद चल रहा था. दो दिन पूर्व ही दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. इसी बीच अज्ञात तरीके से सुरेश यादव के घर में आग लग गयी. सुरेश यादव का आरोप है उसके घर में प्रदीप चौधरी, गोविंद चौधरी, रोहित चौधरी आदि के द्वारा आग लगाया गया है. वहीं आरोपी प्रदीप चौधरी, गोविंद चौधरी, आशा देवी आदि भी शंभुगंज थाना पहुंचे और बताया उन्होंने अगलगी की घटना को अंजाम नहीं दिया है, बल्कि सुरेश यादव के द्वारा फंसाने के नियत से स्वयं अपने घर में आग लगा लिया गया है. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version