मधुश्रावणी व्रत: शिव व मां गौरी की कथा से गुंज रहे घर-आंगन

क्षेत्र की नवविवाहिताएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए मधुश्रावणी व्रत कर रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 8:58 PM

पंजवारा. मैथिल ब्राह्मण समाज की नवविवाहिताएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए मधुश्रावणी व्रत कर रही हैं. पर्व करने वाले नवविवाहिताओं ने बताया कि इस व्रत को पूरी नेम निष्ठा के साथ किया जाता है. व्रत को लेकर दैविक कथाओं से गली मोहल्ला प्रवाहित हो रहा है. गांव की महिलाएं कथाओं का श्रवण कर रही है. इस दौरान नवविवाहिताएं पूरी नेम-निष्ठा के साथ कच्ची मिट्टी के हाथी पर विराजमान गौरी-महादेव के अलावा नाग-नागिन, विषहरी आदि की प्रतिमा को तेरह दिन तक कोहवर के पास स्थापित कर पूजन करती है. कथा समाप्ति के पश्चात सुहागिनों को सुहाग कीट बांटे जाते है. कीट में मेहंदी, सिंदूर, लहटी और नया वस्त्र रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version