बेलहर पंचायत के आवास सहायक 25 दिन से है ट्रेसलेस
बेलहर पंचायत के आवास सहायक 25 दिन से है ट्रेसलेस
आवास 0.2 योजना की सूची में दर्ज नहीं हो पा रहा लाभुकों का नाम बेलहर. प्रखंड क्षेत्र के बेलहर पंचायत के आवास सहायक मिथिलेश कुमार के लगभग 25 दिनों से गायब रहने के कारण आवास प्लस 0.2 योजना की सूची में लाभुकों के नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूरी तरह बंद है. जिससे लाभुकों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आवास सहायक मिथिलेश कुमार बिना किसी को कुछ बताएं ना तो कार्यालय आ रहा है ना ही क्षेत्र में आवास में नाम जोड़ने के लिए जियो टैग कर रहा है, जिससे लाभुक परेशान है तथा मुखिया व प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाकर थक चुका है. आवास प्लस 0.2 योजना की सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया 31 मार्च तक ही की जानी है. जिसका मॉनिटरिंग सीधे केंद्र से हो रही है. बेलहर पंचायत में शुरू के दो-तीन दिन आवास सहायक मिथिलेश कुमार के द्वारा सूची में नाम जोड़ने के लिए जियो टैग किया गया था. जिसमें मात्र अब तक पंचायत के 65 लोगों का ही नाम जोड़ा जा सका है. इस संबंध में प्रखंड कार्यालय के द्वारा आवास सहायक के विरुद्ध स्पष्टीकरण के साथ-साथ उसके घर डाक द्वारा नोटिस भी भेजा गया है, लेकिन अब तक इसका कोई जवाब नहीं मिला है. इस संबंध में मुखिया मुन्नी देवी ने बताया कि लगभग 25-26 दिन से आवास सहायक ट्रेसलेस है. उसे खोजने के लिए उसके घर भी आदमी भेजे थे, लेकिन उसके घर के परिजन भी उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार सौरभ ने बताया कि आवास सहायक के गायब रहने के विरुद्ध स्पष्टीकरण व नोटिस देने के बाद उसके स्थान पर रोजगार सेवक को प्रतिनियुक्ति करने के लिए मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी से रोजगार सेवक की डिटेल जानकारी मांगी गयी है, जिसे विभाग को भेज कर प्रतिनियुक्ति कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है