नवान्न पर्व को लेकर मधुसूदन मंदिर में उमड़ी भारी भीड़
नवान्न पर्व को लेकर मधुसूदन मंदिर में उमड़ी भारी भीड़
बौंसी. नवान्न पर्व को लेकर ऐतिहासिक व धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मधुसूदन मंदिर में गुरुवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. जबकि मंदार क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में भी गुरुवार को श्रद्धालुओं ने अपने-अपने तरीके से भगवान को नये अन्न का भोग लगाया. घरों में भी लोगों ने अपने मंदिरों में कुल देवता और देवियों की पूजा अर्चना कर नये अनाज का भोग लगाया. साथ ही भगवान को विशेष सिंहासन पर मंदिर प्रांगण में विराजित कर लोगों ने भोग दर्शन किया. इस मौके पर मंदिर प्रांगण और दरबार को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. लोगों ने अपने घरों से लाए दही चूड़ा एवं गुड़ को भगवान के ऊपर प्रसाद के रूप स्वरूप चढ़ाया और धन धान्य की कामना कर अपने घर को गये, इसके बाद सपरिवार के साथ नवान्न पर्व मनाया. मंदार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में भी काफी संख्या में श्रद्धालु जुटे और लक्ष्मी नारायण मंदिर का दर्शन कर भगवान की पूजा-अर्चना की. महात्मा भोली बाबा आश्रम सहित अन्य मंदिरों में भी भक्तों एवं श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही.
पंजवारा प्रतिनिधि के अनुसार. लोक पर्व नवान्न श्रद्धा व आस्था के साथ गुरुवार को मनाया गया. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने नये अन्न से तैयार पंचामृत का भोग भगवान को लगाया साथ ही अग्नि में आहूति देकर प्रसाद ग्रहण किया. इसको लेकर गुरुवार सुबह भी पंजवारा बाजार में लोगों की काफी भीड़ दिखाई दी. नया चूड़ा, अरवा चावल गुड़, दही, मूली सहित अन्य सामग्री की बिक्री तेज रही.बाराहाट प्रतिनिधि के अनुसार
मंदार क्षेत्र में गुरुवार को बड़े ही नेम निष्ठा के साथ लोगों ने नवान्न पर्व मनाया. मान्यता है कि जब खेत खलियानों में फसल पककर तैयार होती है और उन्हें तैयार किया जाता है तो इस उपलक्ष्य में किसान अपने नये खाद्यान्न के साथ इस त्योहार को मानते हैं. गुरुवार को पूरे नियम निष्ठा के साथ घरों की महिलाएं पूरे घर आंगन की साफ-सफाई के उपरांत विधि विधान पूर्वक नये अन्न के साथ पूजा करते हुए लोगों ने दही, चूड़ा, गुड आदि का भोग लगाते हुए प्रसाद ग्रहण किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है