बांका. सांसद गिरिधारी यादव ने रविवार को सर्किट हाउस में एक प्रेसवार्ता कर लघु जल संसाधन विभाग की निविदा प्रक्रिया में भारी अनियमितता का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विभाग के मुख्य अभियंता जगन्नाथ पासवान अपने चहेते तीन संवेदकों को मैनेज कर 50 प्रतिशत काम करवा रहे हैं. निविदा प्रक्रिया में पारदर्शिता की घोर कमी है. जबकि बिहार सरकार पारदर्शिता के लिए कृतसंकल्पित हैं. लेकिन उनके द्वारा सरकार की छवि का धूमिल किया जा रहा है. इससे सरकार का वोट बैंक भी प्रभावित हो रहा है, जिसकी लिखित शिकायत मुख्य सचिव व विभागीय सचिव से की गयी है. सांसद ने कहा कि खुली कोटि की निविदा प्रतिस्पर्धा में संवेदक गुणवत्तापूर्ण काम करते हैं. वहीं काम को मैनेज करने से गुणवत्ता में कमी आती है, जो नियम के विरूद्ध है. जिसे बर्दास्त नहीं किया जा सकता है. उक्त अभियंता के द्वारा मां कंस्ट्रक्शन लाल रूपक सिंह व जितेंद्र सिंह के लिए 50 प्रतिशत से अधिक निविदाओं को मैनेज किया जाता है. इन्होंने अपने इस मैनेज काम से अकूत संपत्ति बनायी है. इनके आचरण से अन्य संवेदकों में भारी आक्रोश है. उन्होंने सरकार के मुख्य सचिव व विभागीय सचिव को पत्र लिखकर मुख्य अभियंता के द्वारा अर्जित की गयी संपत्ति की जांच आर्थिक अपराध इकाई से कराने की भी मांग की है. सांसद ने आगे बताया कि संसदीय क्षेत्र के विकासात्मक कार्य में किसी प्रकार की अनियमितता बर्दास्त नहीं की जायेगी. इस मौके पर मो. इकराम, उमेश यादव, पंकज यादव, सांसद प्रतिनिधि कौशल किशोर उर्फ राजा सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है