दुकान से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, कारोबारी फरार

थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चिरैया पीएसएस के समीप सरकारी पोखर के पास अवस्थित एक दुकान से गुप्त सूचना पर दारोगा राहुल कुमार व विक्की कुमार ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 12:32 AM

अमरपुर. थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चिरैया पीएसएस के समीप सरकारी पोखर के पास अवस्थित एक दुकान से गुप्त सूचना पर दारोगा राहुल कुमार व विक्की कुमार ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. दारोगा राहुल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मसरपुर गांव के समीप सरकारी शेड को कब्जा करते हुए दुकान बना लिया गया है. जिसमें धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री किया जा रहा है. सूचना मिलते ही दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. लेकिन पुलिस के आने की भनक लगते ही दुकानदार अपनी दुकान बंद कर फरार हो गया. मौके पर ग्रील मशीन के द्वारा दुकान में लगी शटर को काटा गया. तभी कटर की चिंगारी दुकान के अंदर रखे पटाखों पर चली गयी. जिस कारण पटाखे में आग लग गयी. पटाखों की आवाज से आस पड़ोस के ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गयी. लेकिन स्थिति को संभालते हुए दुकान के अंदर छापामारी की गयी.

छापेमारी के दौरान इम्पिरियल ब्लू कंपनी 750 एमएल की 16 बोतल, ब्लैंडर प्राइड कंपनी 750 एमएल की 05 बोतल, रॉयल पार्टी कंपनी 175 एमएल की 14 बोतल तथा गॉडफादर कंपनी की 12 बोतल बीयर बरामद हुआ. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि छापेमारी अभियान के तहत विदेशी शराब बरामद किया गया है. जब्त शराब एवं फरार दुकानदार लौंगांय गांव निवासी संजीव कुंवर उर्फ गुलटा के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही किया जा रहा है.

शराब के साथ दो कारोबारी सहित 14 शराबी गिरफ्तार

बांका. उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा जिले के विभिन्न जगहों पर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान विभिन्न जगहों पर से शराब के साथ दो कारोबारी व 14 शराबियों को गिरफ्तार किया गया. उत्पाद अधीक्षक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गगत कुश्मी गांव के पास भेलाय गांव निवासी सोनू कुमार को 15 लीटर चुलाई शराब एवं बेलहर थाना क्षेत्र के मंतगीया गांव के पास मंतगीया निवासी संजय मुर्मू 2.500 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए उत्पाद थाना बांका में अभियोग दर्ज किया गया हैं. वहीं बौंसी थाना क्षेत्र के भलजोर चेक पोस्ट के पास मुंगेर जिला के बरियारपुर थाना के तुलसीपुर घोरघट निवासी विक्रम कुमार को दोबारा शराब सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इसके अलावा विभिन्न जगहों पर से शराब के नशे में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

एक शराबी गिरफ्तार

फुल्लीडुमर. खेसर थानाध्यक्ष बालवीर विलक्षण के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गोदहापोखर के पास से एक शराबी को गिरफ्तार किया गया. शराबी नशे में धुत होकर आने जाने वाले राहगीरों के साथ गाली-गलौज एवं अभद्र व्यवहार कर रहा था. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी. सूचना पाते ही थानाध्यक्ष पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उक्त शराबी को गिरफ्तार कर लिया. उक्त शराबी खेसर थाना क्षेत्र के खजाना निवासी पवन मंडल है. जिसे पुलिस अभिरक्षा में जुर्माना के लिए बांका न्यायालय भेज दिया गया.

गोलीबारी कांड के फरार अभियुक्त गिरफ्तार

अमरपुर. अमरपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के नंदलालपट्टी गांव से गोलीबारी कांड के मामले में फरार एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त नंदलालपट्टी निवासी सचिंद्र सिंह बताया जा रहा है. विदित हो कि विगत 23 मई की संध्या नंदलालपट्टी में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना घटित हुई थी. घटना में गांव के ही अमरेश कुमार को गोली लगी थी. मामले में जख्मी की मां माया देवी के फर्द बयान पर थाना में गिरफ्तार अभियुक्त समेत आधे दर्जन लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. लेकिन अभियुक्त फरार चल रहे थे. गुप्त सूचना पर सोमवार को नामजद उक्त अभियुक्त को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version