मोतीहाट के समीप गिट्टी लदे ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद

बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतीहाट के समीप भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर आबकारी विभाग एवं बाराहाट पुलिस के संयुक्त प्रयास से गिट्टी लदे ट्रक के नीचे छुपा कर ले जा रहे कुल 318 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 11:49 PM

बाराहाट. बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतीहाट के समीप भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर आबकारी विभाग एवं बाराहाट पुलिस के संयुक्त प्रयास से गिट्टी लदे ट्रक के नीचे छुपा कर ले जा रहे कुल 318 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गयी. पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान ट्रक पर सवार लोग भागने लगे. जिसे पुलिस ने खदेड कर पकड़ा. पुलिस गिरफ्त में आया ट्रक चालक जय किशोर यादव पिता सदानंद यादव मधेपुरा का रहने वाला बताया जा रहा है. जबकि शराब कारोबारी विशेष कुमार पिता जयशंकर यादव एवं लंकेश कुमार पिता सच्चिदानंद यादव मधेपुरा का रहने वाला बताया जा रहा है. तीनों लोगों को पुलिस ने डफरपुर गांव के ग्रामीण रास्ते पर खदेड़ कर धर दबोचा. जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम जब्त शराब और आरोपियों को लेकर बांका पहुंची. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि जब्त शराब तकरीबन 2800 लीटर है, जिसकी कीमत करीब 31 लाख रुपया के आसपास बतायी जा रही है. इधर थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि बाराहाट पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि भागलपुर -दुमका मुख्य मार्ग होकर एक मालवाहक ट्रक में छुपा कर विदेशी शराब ले जायी जा रही है. जिसके बाद बाराहाट पुलिस एवं आबकारी विभाग की भी टीम के द्वारा कार्रवाई की जा रही थी. जिसकी जद में शराब कारोबारी आ गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version