सत्संग करने में ही होगा मानव जीवन सार्थक

सत्संग करने में ही होगा मानव जीवन सार्थक

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 7:27 PM

कटोरिया. कटोरिया बाजार के सुईया रोड स्थित संतमत सत्संग आश्रम में रविवार को विशेष साप्ताहिक सत्संग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें ब्रम्हलीन पूज्यपाद महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के सत्संग, प्रवचन, रामायण पाठ, संतवाणी पाठ, गुरु कीर्तन, भजन, आरती गान व प्रसाद वितरण कार्यक्रम हुआ. सत्संग कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यनारायण वर्णवाल व संचालन श्याम नारायण गुप्ता ने की. प्रवचन के कार्यक्रम में वयोबृद्ध सत्संगी जयप्रकाश केशरी ने कहा कि सत्संग करने में ही मानव जीवन की सार्थकता है. सत्संगी श्याम नारायण गुप्ता ने कहा कि संतमत सत्संग में सभी संतों का समान आदर है, यही कारण है कि यहां सभी संतो के प्रवचन एवं भजन का पाठ होता है. अध्यात्म चिंतक राजन कुमार चौरसिया ने संत कबीर साहब के भजन का बोल ‘चेत करु जोगी बिलैया मार मटकी’ भजन को गया. साथ ही प्रवचन में कहा कि संत सतगुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज ने भागलपुर के कुप्पाघाट की गुफा में कठोर साधना करके बता दिया कि सबका ईश्वर एक है और ईश्वर तक जाने का रास्ता भी एक है. वह रास्ता मनुष्य शरीर के अंदर है, बाहर भटकने की आवश्यकता नहीं है. दीपक के कुमार गुप्ता ने गुरु कीर्तन ’भजुमन सतगुरु सतगुर” गाया. मीरा बरनवाल ने गुरु महाराज का भजन ‘संतन मतभेद प्रचार किया गुरु साहब बाबा ने’ गायी. उदय केशरी ने भजन ‘सत्संग बिना सोचो मानव’ गाया. मौके पर श्याम नारायण गुप्ता, राजन कुमार चौरसिया, जयप्रकाश केशरी, उदय केशरी, सत्यनारायण बरनवाल, विनोद कुमार साह, दीपक कुमार गुप्ता, अगम कुमार बरनवाल, दशरथ प्रसाद बरनवाल, उदय कुमार साह, विजय पोद्दार, राजन चौरसिया, मीरा बरनवाल, बिंदु बरनवाल, आरती देवी, ललिता देवी, आशा देवी, देवी बरनवाल, स्वामी कुमारी, सुशीला बरनवाल, रेणु देवी सहित दर्जनों से संगीत मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version