शंभुगंज थाना क्षेत्र के छतहार गांव में जमीन विवाद को लेकर पति ने गाली-गलौज करते हुए पत्नी के साथ मारपीट किया. जानकारी के अनुसार छतहार गांव निवासी आशा देवी के पहले पति पप्पू मंडल की अपराधियों के द्वारा वर्ष 2010 में ही हत्या कर दिया गया था. पति की हत्या के बाद महिला को उस वक्त एक पुत्र और एक पुत्री थी. आशा देवी ने अपना परिवार चलाने के लिए अपने ही देवर विकास कुमार से शादी कर लिया, जिससे एक पुत्र हुआ. इसी बीच फिर विकास कुमार ने दूसरी शादी भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के प्रकाश मंडल की पुत्री माला कुमारी से कर ली. इसके बाद से ही उसके घर में विवाद शुरू हो गया. इस बीच आशा देवी को दिये गये हिस्से की जमीन पर जब उसके दूसरे पति विकास कुमार ने कब्जा जमाने लगा तो महिला आशा देवी और उसका बड़ा पुत्र रवि शंकर कुमार ने विरोध करने लगा. जहां विरोध करने के बाद विकास कुमार ने शुक्रवार की देर शाम लाठी डंटा के साथ घर में घुसकर अपनी पहली पत्नी को मारपीट करते हुए जख्मी कर दिया. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी शंभुगंज में भर्ती कराया. जहां इलाज कराकर महिला थाना पहुंची और पति विकास कुमार के विरुद्ध लिखित शिकायत कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की. वहीं विकास कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उधर अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है